
तरैया, सारण
थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव में बिजली शॉर्ट सर्किट से एक फुसनुमा घर में अचानक आग लग गई। जिससे घर में रखें गए सभी कीमती सामान जलकर नष्ट हो गए हैं। इस सम्बंध में पीड़ित महिला उक्त गांव निवासी मजिस्टर सिंह की पत्नी श्रद्धा कुअंर ने तरैया थाने में एक सन्हा दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि खाना खाकर घर पर बैठी हुई थी उसी दौरान अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से मेरे आवासीय फुसनुमा घर में आग लग गई। जिससे घर में रखे गए कपड़ा, बर्तन, अनाज, चौकी, बिछावन सब जलकर राख हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन तबतक सब कुछ जलकर राख हो गया। पुलिस मामले में सन्हा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।