
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के शामपुर-राजवाड़ा गांव में फर्जी बैनामा कागजात के आधार पर जमीन हड़पने की कोशिश और खेत में लगी सरसों की फसल को चोरी से काटने को लेकर दो नामजद समेत अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें मुन्नीलाल साह, राजेश कुमार साह समेत अन्य अज्ञात व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया है। आरोप है कि मुनीलाल साह उनकी खरीद की बैनामा जमीन का फर्जी कागजात के आधार पर हड़पना चाहते हैं। जिसको लेकर मुन्नीलाल साह अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर उनके खेत में लगी सरसों का फसल चोरी से काट लिये। जब वे मुन्नीलाल साह के दरवाजे पर पूछने के लिए गए तो उनके साथ हाथापाई की गई तथा जान से मार देने की धमकी दी गई। इस घटना में राजेश कुमार साह का षड्यंत्र शामिल है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।