
तरैया (सारण)
थाना क्षेत्र के रामपुर महेश गांव में पुलिस ने छापेमारी कर चार लीटर देसी शराब बरामद किया है। छापेमारी की भनक लगते ही शराब के दो धंधेबाज फरार हो गये।
इस संबंध में एएसआइ अगस्त कुमार सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज किया है। जिसमें कहा गया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुर महेश गांव निवासी टेनी नट व मिथुन नट दोनों भाई अपने घर में शराब रखकर बेंच रहे है।
पुलिस बल के साथ छापेमारी किया गया तो पुलिस की गाड़ी देखते दोनों भाई फरार हो गये। जब उनके घर की तलाशी ली गयी तो एक प्लास्टिक के गैलन में चार लीटर देसी शराब स्प्रीट बरामद किया गया। पुलिस टेनी नट व मिथुन नट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई में जुट गयी है।