
सारण जिला के नगर थानान्तर्गत थानाध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में जातीवाद वाले गाने पर एक महिला सिपाही का रील सोशल मीडिया पर वायरल होनें के बाद पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया।
वीडियो नगर थाना में प्रतिनियुक्त म०सि० / 1385 अंशु आनंद द्वारा जातीय वर्चस्वता से संबंधित बैकग्राउण्ड ऑडियो के साथ वीडियो बनाया गया था जो वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो गया हैं।
जिस संदर्भ में म०सि0/1385 अंशु आनंद से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। म०सि० / 1385 अंशु आनंद से प्राप्त स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाते हुए पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है।
साथ ही विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध 07 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।