सारण जिले में लड़की से छेड़खानी के आरोप आरोप में आठवीं के एक छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने नाबालिग छात्र को पहले बुरी तरह पीटा, फिर गला घोंटकर उसे मार डाला।
उसके मुंह में बालू और ईंटें ठूंसकर शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया गया। सारण पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का बुधवार को खुलासा किया। छात्र की हत्या सोमवार रात को हुई थी। उसका शव पुलिस को नगरा थाना इलाके के नवलपुर गांव में झाड़ियों में मिला था।
छात्र की मां अनीता देवी ने सोमवार को अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छात्र का शव मिलने के बाद यह मामला मर्डर केस में बदल गया। अनीता देवी के बयान के आधार पर पुलिस ने दो नामजद समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। मुखबिरों और अन्य स्रोतों से भी जानकारी इकट्ठा की गई।
बताया जा रहा है कि कथित तौर पर एक लड़की को परेशान करने के आरोप में छात्र का अपहरण किया गया। फिर उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस ने कहा कि छात्र को सोमवार शाम उसके घर से कोई बुलाकर ले गया था। पुलिस ने इस सिलसिले में सचिन कुमार शाह और शिव कुमार नाम के दो लोगों को पकड़ा है।
सारण के एसपी कुमार आशीष ने बुधवार को कहा कि जांच के दौरान दोनों आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया और एक अन्य शख्स के भी इस वारदात में शामिल होने की बात कही। एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने कहा कि जिस छात्र की हत्या हुई वह एक लड़की से दोस्ती करना चाहता था। वह लगातार उसे परेशान कर रहा था। वह लड़की एक आरोपी की बहन है। इससे पहले उन्होंने छात्र को धमकाते हुए लड़की से दूर रहने की भी बात कही थी। मगर फिर भी वह नहीं माना तो उसकी हत्या कर दी गई।