
सारण : इंटर की परीक्षा के आज तीसरे दिन आठ छात्रों को नकल करने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है। बताया जाता है कि आठो छत्रों ने नकल करते हुए पाए गए थे।
मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दैरान अफसरों ने सभी छत्रों को नकल करते हुए पकड़ा। इसके बाद उन सभी छत्रों को निष्कासित किया गया है। नकल करने वालो छत्रों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पदाधिकारी के स्तर पर प्रतिनियुक्त किए गए वरीय पदाधिकारियों ने भी कई केंद्रों का निरीक्षण किया।
हर हाल में नकल करने वाले छत्रों को हतोत्साहित करने के लिए केंद्र अधीक्षकों को भी दिशा निर्देश भी दिया । निष्कासित किए गए छात्रों के बारे में बिहार बोर्ड को भी सूचना भेज दी गई है।