
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के खैरनपुर गांव मे स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महिला शराब धंधेबाज से एक ग्राहक को शराब खरीदते और एक शराबी को शराब के नशे में गिरफ्तार कर तीनों को छपरा मंडल कारा भेज दिया।
अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की खैरनपुर गांव में अवैध शराब बिक्री कि जा रही है। तो जमादार ओम प्रकाश यादव की अगुवाई में महिला पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तो निर्मला देवी पति प्रेम राम के घर के पीछे छुपा कर रखा गया 25 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
उसी के द्वारा बेची गई शराब छापेमारी करने के दौरान मनोज मिश्रा पिता हकीम मिश्रा, चैनपुर चमरिया गांव निवासी के पॉकेट में रखा 4 पाउच और वहीं पर एक शराबी को शराब के नशे में देवराम उर्फ धुरंधर राम पिता स्वर्गीय मुदन राम को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तीनों को छपरा मंडल कारा भेज दिया गया।