
सारण :- पानापुर भगवानपुर उसरी बाजार स्थित नाज कोचिंग सेन्टर के छात्रो ने 12वीं के परिणाम में एक बार फिर से सफलता का परचम लहराया है।बता दे कि 10 वर्ष से चल रहे हैं नाज कोचिंग सेंटर सुपर 40 क्लास चलाया गया जिसमें 36 बच्चे ने प्रथम श्रेणी से पास कर गए। वही काव्या और सिद्धि टॉपर रही।
सभी सफल बच्चों को मिठाई खिलाया गया और आगे की पढ़ाई के लिए बधाई दिया गया।
बता दे कि सिद्धि की पिता जी भुजा की दुकान चलाते है और काव्या के पिता जी निजी कंपनी में काम करते है। नाज सर ने बताया कि दीपक कुमार मैथ, वसीम सर इंगलिश और केमिस्ट्री के तथा सिमरन सिंह बायोलॉजी तथा हिंदी फिजिक्स के शिक्षक हैं।
नाज सर ने बताया कि यहां आर्ट्स का भी पढ़ाई होता है। सभी विषय के लिए अलग -अलग शिक्षक को रखा गया है जो आज के समय में कोचिंग में कंधे से कंधे मिला के बच्चों को एक सही मार्ग दे रहे है ।
इन सभी बच्चों को उच्च माध्यमिक विद्यालय कोंध भगवान पर के प्रधानाध्यापक गुड़िया कुमारी, डुमरी पंचायत के उसरी गांव के BDC विश्वकर्मा शर्मा, डुमरी के मुखिया धनवीर कुमार सिंह बिक्कू ,आनंद कुमार शर्मा कोध BDC रूपेश कुमार साह और गणमान्य लोगो ने बधाई दी।