
छपरा, सारण
सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव के निमित्त सुजीत टीम की एक बैठक गुरुवार को स्थानीय दलदली बाजार छपरा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड सचिव सुनील कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुए सुनील कुमार ने क्षोभ व्यक्त करते हुए बताया कि प्रमंडलीय सचिव एवं कोषाध्यक्ष के लापरवाही के कारण प्रमंडल चुनाव की तिथि स्थगित हो गई है।

विगत 7 वर्षों से प्रमंडल सचिव एवं कोषाध्यक्ष के द्वारा कोई लेखा-जोखा राज्य संघ को प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके कारण प्रमंडल का चुनाव स्थगित हो गया। इसकी सारी जवाबदेही प्रमंडल सचिव और प्रमंडल कोषाध्यक्ष को लेनी चाहिए। सुनील कुमार ने बताया कि इस बाबत प्रमंडल के शिक्षकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं वित्तीय अनियमितता की मामला स्पष्ट झलक रही है, जिसके कारण चुनाव स्थगित करना पड़ा।बैठक को संबोधित करते हुए उत्तम कुमार ने बताया कि ऐसे लोगों को आने वाले प्रमंडल के चुनाव में सबक सिखाने की जरूरत है। बैठक में ज्योति भूषण सिंह ने बताया कि 7 वर्षों की लेखा-जोखा की पोल शिक्षकों के बीच में खोलनी है जिसे शिक्षक अवगत हो सकें। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर हाल में ऐसे लोगों को जो संघ के लिए नासूर बन के रह गए हैं उन्हें बाहर का रास्ता आने वाले चुनाव में दिखाने की जरूरत है। बैठक में मुख्य रूप से डॉ रामेद्र प्रसाद, गौरी शंकर, उत्तम कुमार, सुनील कुमार, आशुतोष मिश्रा, शैलेंद्र कुमार, इम्तियाज हुसैन, आबिद हुसैन, पंकज कुमार, जितेंद्र राम, चंदन कुमार, रविकांत सिंह, रवि रंजन सिंह, सुजीत कुमार, मनोज यादव, अरविंद यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।