
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड कार्यालय के कक्ष में शुक्रवार को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत चयनित ग्यारह लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
बीडीओ आनंद पांडेय ने चयनित लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौंपते हुए कहा कि लाभुक वाहन की खरीद पर अनुदान प्राप्त कर सकते है। उन्होंने लाभुकों से कहा कि वे अविलंब वाहन की खरीद कर लें।
लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया उनमें धेनुकी के रामाधार महतो, शैलेश कुमार महतो, मनोज राम, सेमरी के सुभाष कुमार मांझी, मंटू कुमार, कमलेश महतो, भोरहा के सद्दाम अंसारी, सतजोड़ा के चंदन कुमार, रसौली के उमेश कुमार रंजन, अजय कुमार एवं महम्मदपुर के मंजूर आलम शामिल है।