
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के मोरिया मठ स्थित ब्रह्मकुमारीज पाठशाला के प्रांगण में ईश्वरीय प्रजापति विश्वविद्यालय के सौजन्य ने धर्मसभा का आयोजन किया।
शिवरात्रि के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम धर्मध्वज का आरोहण किया गया उसके बाद जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर धर्मसभा की शुरुआत की।
कार्यक्रम में उपस्थित ब्रह्मकुमारियों ने भगवान शिव की महिमा का बखान करते हुए उपस्थित लोगो से मदिरापान नही करने की शपथ दिलाई।

इस मौके पर उर्मिला माता , राधिका माता , माधुरी दीदी , मुन्नी दीदी , पूनम बहन , रवींद्र गुरु , राहुल भाई , अनिल मल्होत्रा एवं कार्यक्रम संयोजक जीतेंद्र भाई के अलावे अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।