
सारण :- जिले के पानापुर थाना परिसर में सीओ रणधीर प्रसाद एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह की देखरेख में विभिन्न कांडों में जब्त शराब का विनष्टीकरण किया गया।
थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न शराब कारोबारियों के ठिकानों पर की गई छापेमारी के दौरान जब्त 70 लीटर देशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। मौके पर सीओ रणधीर प्रसाद एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।