
सारण : पानापुर थाना क्षेत्र के मड़वा बसहिया गांव में गुरुवार की दोपहर ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला की पहचान सुरेंद्र साह की 46 वर्षीया पत्नी मीरा देवी बताई जाती है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेज बारिश के दौरान वह खेत मे कटे गेंहू के बोझे हटा रही थी इसी दौरान वह ठनके की चपेट में आ गई। परिजन आनन फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी पानापुर ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस सीएचसी पहुँची एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया।
मृतका के पति एवं बड़ा पुत्र बाहर में मजदूरी करते है जबकि छोटे पुत्र एवं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर एवं मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह सीएचसी पहुँचे एवं शोकसंतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।