
सारण :- जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत डुमरसन पंचायत के पदुमपुर गांव में मंगलवार को मवेशी के लिए घास काटने चवर में गए अधेरा व्यक्ति की डूबने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है।
मृतक कि पहचान पदुमपुर गांव निवासी बेलास राय का पुत्र 41 वर्षीय जितेन्द्र राय बताया जाता हैं। घटना के संबंध में मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि परिजनों के द्वारा सुचना मिली की मृतक मवेशी के लिए घास काटने चवर में गया था वही पर डूबने से मौत हो गई।
घटना कि सुचना थाना पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम चवर में घास काटने गया था देर रात तक घर नहीं लौटा तो खोजबीन की गई पर कुछ पता नहीं चल पाया मंगलवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा शौच जाने के दौरान चवर में गहरे पानी में डूबे अवस्था में सुचना दी गई। जहां पानी से निकाला गया तो उसकी मौत हो गई थी।
मृतक बेहद ही गरीब परिवार से हैं और उसको तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं उसी की कमाई से परिवार का भरण-पोषण चलता है। मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से मुवाअजा दिलवाया जाएगा।