
मृतक मशरक थाना क्षेत्र के विशुनपूरा गांव का था निवासी
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सारंगपुर उदित सिंह के ढाला के सामने गंडक नदी के किनारे गत गुरुवार की शाम बरामद शव की शिनाख्त हो गई।
मृतक मशरक थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी स्वर्गीय जनार्दन राय का पुत्र दारोगा राय बताया जाता है।
सोशल मीडिया पर प्रसारित सूचना के बाद मृतक के भाई ने कोलकाता से छपरा पहुँचकर शव की शिनाख्त की।
बताया जाता है कि मृतक तीन भाई था एवं उसकी पत्नी चार वर्ष पहले उसे छोड़ चुकी थी। वह अपने परिजनों के साथ कोलकाता में रहता था एवं तीन माह पहले घर आया था।
मिली जानकारी के अनुसार पानापुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में उसकी मौसी की ससुराल है जहां एक सप्ताह पहले वह आया था।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उसके मौसा ने बताया कि तीन चार दिन रहने के बाद वह चला गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान हो जाने के बाद जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।