
सारण डेस्क :- बड़ी खबर सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र से आ रही है। आपके बता दें कि सड़क के किनारे पेड़ से लटका अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
बताया जाता है कि घटना भेल्दी थाना क्षेत्र स्थित छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 का है।
जहां पीपल के पेड़ से लटका एक 48 बर्षीय ब्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। देखते ही देखते पेड़ से लटके शव को देखने के लिए लोगो की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार लिया है और शव की शिनाख्त में जुट गई है।
घटना स्थल से पुलिस नें एक साइकिल, चपल, प्लास्टिक की रस्सी बरामद किया है।
वहीँ घटनास्थल पर मौजूद भेल्दी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना आत्महत्या का प्रतीत होता है हालांकि अन्य बिंदुओं पर भी जाँच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से भी मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा।