सारण पानापुर
जीविका परियोजना के सामुदायिक समन्वयक को एक साइबर ठग ने पासबुक वेरिफिकेशन करने के बहाने खाता संख्या एवं ओटीपी पूछकर करीब छियालीस हजार रुपए का चूना लगा दिया।
इस मामले को लेकर जीविका समन्वयक एवं जहानाबाद जिले के ऊंटा मदारपुर गांव निवासी रघुविन्दर पंडित ने स्थानीय थाने में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि 13 जनवरी को मेरे मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया फोनकर्ता ने आईपीपीबी पासबुक का वेरिफिकेशन कराने का नाम पर मुझसे खाता संख्या एवं ओटीपी की जानकारी मांगी गई, जानकारी शेयर करते ही साइबर ठग द्वारा मेरे दो खातों से छियालीस हजार चार सौ रुपए की निकासी कर ली गई है।
मामले में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।