रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद की बात भी आ रही है सामने
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध मथुराधाम के समीप सारण तटबंध पर बुधवार की सुबह अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर राजमिस्त्री की बाइक छिन लेने का मामला सामने आया हैं ।
बताया जाता है रामपुररुद्र गांव निवासी हरेंद्र सहनी का पुत्र विष्णु सहनी मजदूरी करने के लिए घर से निकला ही था कि लगभग घर से आधे किलोमीटर की दूरी पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे रोककर बाइक छिन ली और फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं मामले की छानबीन में जुटी है।
वैसे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रुपए के लेनदेन को लेकर गाड़ी की छिनतई हुई है।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है