सारण :- तरैया – पानापुर नहर मार्ग पर पानापुर पुल के पास हथियार के बल पर अपराधियों के द्वारा एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से सत्तर हजार रुपए लूटनें का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण कोटक फाइनेंस कंपनी के कर्मी मोहम्मद असगर पानापुर , मशरक एवं तरैया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो से पैसे की वसूली कर पानापुर से नहर के रास्ते तरैया की तरफ जा रहा था।
इस बीच वह जैसे ही पानापुर नहर पुल से आगे बढ़ा तो पूर्व से घात लगाए एक बाईक पर सवार दो अपराधी उसे घेर लिया और हथियार का भय दिखाकर उसके पास मौजूद वसूली के करीब सत्तर हजार रुपए लूटकर फरार हो गया।
थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया घटना की जानकारी मिलते ही अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरु कर दी गई है।