
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर मुड़वा मार्ग पर गुरुवार की शाम हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने सीएसपी में काम करनेवाली दो लड़कियों से साढ़े तीन लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मड़वा बसहिया गांव निवासी बिट्टू सिंह महम्मदपुर बाजार पर सीएसपी चलाते है जिसमे उन्हीं के गांव की दो लड़कियां काम करती थी।
बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम साढ़े चार बजे के करीब सीएसपी बंद कर दोनो लड़कियां सीएसपी में शेष बचे साढ़े तीन लाख रुपए लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान मुड़वा ब्रह्मस्थान के समीप एक ही बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रुपए लूट कर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।