
सारण :- जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र बिंद बहुआरा में हथियार बंद छः अपराधियों के द्वारा एक सीएसपी के संचालक से बैग से डेढ़ लाख रुपए , लैपटॉप आदि हथियार का भय दिखाकर लुट लिए गए।
इस संबंध में जानकारी मिलने पर एसडीपीओ इंद्रजीत बैठ एवं थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं घटना के संबंध में बताया जाता है बहुआरापट्टी निवासी संदीप कुमार का स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सीएसपी मझवलिया में है इस संबंध में पीड़ित संदिप कुमार ने बताया कि सीएसपी को बंद करके डेढ़ लाख रुपये ,लैपटॉप व कुछ चेक आदि बैग में रखकर घर लौट रहे थे कि बिंदबहुआरा के पास दक्षिण के रास्ते तीन मोटरसाइकिल पर सवार छः अपराधी आये और सामने से घेरते हुए धक्का मारकर गिरा दिये और हथियार निकाल कर जान से मारने की धमकी देते हुए बैग छिन लिये और पुनः उसी रास्ते फरार हो गए।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि घटना शाम पांच बजकर कुछ मिनट की है जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया गया पुअनि अमान असरफ व अन्य अधिकारियों के द्वारा अपराधियों के पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही थी ।