
सारण डेस्क:- बड़ी खबर सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव से आ रही है आपको बता दें कि अपराधी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की गई अपराधी पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सांइपुर गांव निवासी व पूर्व मुखिया वीरबहादुर सिंह के पुत्र राजीव कुमार सिंह बीते दिन छपरा से घर जा रहे थे। इसी दौरान सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र के मटियार और जईछपरा के बीच अपराधियों ने उन्हें घेर कर अंगूठी, सिकड़ी मोबाइल व रुपये का पर्स लूट लिया और फरार हो गए। इसी संदर्भ में पीड़ित राजीव कुमार सिंह ने मांझी थाना में एक लिखित शिकायत की थी। उसको लेकर मांझी थाना की पुलिस बुधवार को दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के बिनटोलिया नट बस्ती में मांझी थाना प्रभारी के साथ पुलिस पहुंची थी।
वहां अपराधी पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने जब पीछा किया तो अपराधी फायरिग करते हुए फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने इसकी सूचना जिला मुख्यालय को दी। इसके बाद दाउदपुर, कोपा व एकमा थाना ने क्षेत्र की चारों तरफ नाकेबंदी कर दिया। हालांकि अपराधी किसी तरह से भागने में सफल हो गए। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने गांव के ही दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाबत पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।