सारण :- जिले के मढ़ौरा प्रखंड के हाई स्कुल बरदहियां के प्रांगण में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया इस क्रम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में तुजारपुर की टीम को इसरौली की टीम ने छः विकेट से हराकर खिताब जीत लिया इसके पुर्व उक्त टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि शिला प्रसाद व प्रखंड अध्यक्ष मुखिया संघ के परमात्मा यादव के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फिता काटकर किया
जिसके बाद आयोजन समिति के मुखिया प्रतिनिधि अमरजीत प्रसाद ,पैक्स अध्यक्ष नागेन्द्र राय व मुकेश यादव ने अतिथियों व गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जिसके उपरांत तुजारपुर की टीम ने टौस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 123 रन बनाकर औल आउट हो गयी जबकि इसरौली की टीम ने छः विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया
इस दौरान मैन औफ द मैच रितेश कुमार एवं मैन औफ द सीरिज गोलु कुमार दिया गया । जबकि प्रतिभागी टिम को मुख्य अतिथि के द्वारा कप व पुरस्कार दिया । इस दौरान मौके पर उपमुख्य पार्षद धीरज कुमार ,मुखिया सुनिल कुमार ,मुखिया प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद ,विनय सिंह ,वहाब आलम आदि मौजुद रहे ।