
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहा गांव में बुधवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संस्थापक चारु मजुमदार की 50 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन किया।
पार्टी के जिला कमिटी के सचिव सभापति राय के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने श्री मजुमदार के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभापति राय ने कहा कि समाज के अभिवंचित वर्ग के उत्थान के लिए ही इस पार्टी की नींव रखी गई।
समाज के शोषितों एवं दबे कुचले लोगो के उत्थान की लड़ाई ही दिवंगत श्री मजुमदार की सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस मौके पर सभापति राय , रामपुकार साह ,नागेंद्र प्रसाद ,सुशील पांडेय, वीरेंद्र राय , विनोद राम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।