
सारण :- पानापुर प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय कोंधभगवानपुर में गुरुवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया किया गया।
बीआरपी मुन्ना कुमार सिंह एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार वर्णवाल ने संयुक्त रूप से इस मेले का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि टीएलएम का उद्देश्य छोटे बच्चों पर किताबी पढ़ाई का बोझ एवं डर कम करना आज सबसे बड़ी चुनौती है। इस चुनौती को शिक्षक अपनी सकारात्मक सोच एवं उच्च दक्षता से समाप्त कर सकते है।
इस मेले में आदर्श मध्य विद्यालय रामपुररुद्र की शिक्षिका विनीता पांडेय के टीएलएम को प्रथम, एनपीएस कोंध की रुचि यादव को दूसरा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंध की कुमारी राखी वर्मा को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर बीआरपी श्याम बिहारी यादव, राशिद अंसारी, मिथिलेश ठाकुर, मधु कुमारी, कुमारी पुनमलता सिंह, मुकुरधुन राम, रूपेश रंजन सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।