
सारण :- जिले के मशरक जंक्शन पर 15113 गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने छापेमारी करते हुए कोच सहायक को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कोच सहायक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के जैथर गांव निवासी शिवनंदन राय का पुत्री राजकुमार राय बताए जाते हैं।
मामले में उत्पाद दरोगा कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस से शराब लेकर मशरक में बिक्री की जा रही है तों उन्होंने टीम बनाकर गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस में कोच ए 1 और बी 1 में छापेमारी की गई तों बेडरोल केबिन में छुपाकर रखा गया 37.44 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
दारोगा कुंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कोच सहायक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अंग्रेजी शराब यूपी से लाकर मशरक जंक्शन पर शराब धंधेबाजों को सप्लाई करता है। मामले में उत्पाद विभाग जांच पड़ताल कर रही है।