
सारण :- पानापुर अंचलाधिकारी अभिजीत ने अंचल क्षेत्र अंतर्गत पानापुर तरैया सड़क मार्ग पर अतिक्रमण कारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए दो दिनों में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि तय समय सीमा के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाए जाने की सूरत में बल का प्रयोग करते हुए खाली कराया जाएगा।
बताया जाता हैं की 106 अतिक्रमण कारियों को नोटिस देकर जगह खाली करने के लिए आगाह किया गया तथा तय समय सीमा में खुद अतिक्रमण हटाने को कहा गया। ऐसा नहीं होने की शर्त पर बलपूर्वक खाली कराया जाएगा। अंचल प्रशासन के इस कदम से अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मचा है।