नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद गंडक नदी के निचले इलाकों में बसे लोगो को एकबार फिर बाढ़ की चिंता सताने लगी।
संभावित बाढ़ की आशंका से लोगो मे भय उत्पन्न हो गया है।
शुक्रवार को सीओ अभिजीत कुमार ने माइकिंग के द्वारा सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे लोगो को सजग एवं सचेत रहने की सलाह दी हैं। उन्होंने खाशकर बुजुर्गों एवं गर्भवती महिलाओं को ऊंचे एवं सुरक्षित जगह पर जगह लेने की सलाह दी है।
हालांकि जल संसाधन विभाग के एसडीओ कमलेश कुमार ने बताया कि फिलहाल गंडक नदी का जलस्तर काफी कम है। उन्होंने कहा कि सारण तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है। लोगो को घबराने की जरूरत नही है।