
पटना : बिहार सरकार ने अब शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सरकारी टीचर्स का सहारा लिया है। हालांकि मद्य निषेध औऱ उत्पाद विभाग के द्वारा भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अब इसमें टीचर्स को भी उतरा गया है।
शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी DEO को लेटर भी जारी कर दिया है।
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने पूरे राज्य के सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। इस पत्र में सभी लिखा गया है कि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षा समिति की बैठक आहूत कर नशामुक्ति के संदर्भ में आवश्यक जानकारी दी जाए।
प्राथमिक, मध्य औऱ उच्च विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं, शिक्षा सेवकों, तालीमी मरकज से शिक्षा सेवकों औऱ विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को निदेश दिया जाये कि वे चोरी-छुपे शराब पीने वाले या आपूर्ति करने वालों की पहचान कर मद्य निषेध विभाग के मोबाइल औऱ टॉल फ्री नंबर पर सूचना दें।
इसे भी पढ़ें