सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के सभी हाईस्कूलों में मध्य विद्यालय में तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव 2022 के अंतर्गत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोरहाँ मे अंडर 12, अंडर 14 एवं अंडर 17 वर्ग की स्पर्धाओं में 100 मीटर एवं 800 मीटर की दौड़ , हाई जंप , लॉन्ग जंप , बॉल थ्रो आदि खेलो में छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाया।
सभी वर्गो मे प्रथम तीन -तीन छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत किया गया।
आठवां वर्ग मे बालक वर्ग मे दौड़ मे प्रथम स्थान प्रियांशु कुमार तथा द्वितीय स्थान अरविंद कुमार जबकि बालिका वर्ग मे रानी कुमारी तथा श्रेया कुमारी , सातवी वर्ग मे बालक वर्ग मे रंजीत कुमार हाई जम्प तथा लांग जम्प मे प्रथम स्थान पर रहे। वही नवीं वर्ग मे आठ सौ मीटर दौड़ मे अजित कुमार प्रथम स्थान पर जबकि बालिका वर्ग मे वन्दना तथा सोनम कुमारी अव्वल रहीं।
बीइओ प्रतिभा कुमारी ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों से चयनित छात्र छात्राए प्रखंड स्तरीय आयोजित होनेवाले तरंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छात्र छात्राओं को जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा।
विभिन्न विद्यालयों में आयोजित इस प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षक अरुण तिवारी , राजेश्वर दुबे , चन्द्रकला कुमारी , मुन्ना कुमार यादव , कुमारी पुनमलता सिंह ने सराहनीय भूमिका निभाई।