
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के महुली गांव में सर्पदंश से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। मृतक महुली गांव निवासी रामधनी मांझी का 10 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार बताया जाता है। घटना के सम्बंध में मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र गुड्डू कुमार रात्रि में आंगन में प्लास्टिक बिछा कर नीचे सोया हुआ था। इसी दौरान उसे एक विषैले सर्प ने डंस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।