सारण जिले के भेल्दी थाने के बेदवलिया गांव में बिजली की करंट से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई।मृतक सन्नी कुमार(5) सरोज कुमार गुप्ता का पुत्र बताया जाता है।मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के बेदवलिया गांव का सन्नी कुमार खेल रहा था।घर के पास बिजली के खंभे में लगे टाना रड में स्पर्श होते ही उसे करंट लग गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।मासूम सन्नी की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।मां पुष्पा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।पिता सरोज कुमार गुप्ता भी बेसूध पड़े हुए थे।बहन नैना,पलक व भाई मनी सन्नी की मौत पर रो रहे थे।