सारण पानापुर
गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण सारण तटबंध के निचले इलाके के सैकड़ों परिवार बाढ़ की विभीषिका झेलने को मजबूर हो गए है। इस बीच बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पंचायत प्रतिनिधि भी आगे आए हैं।
कोंध पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह राजद नेता डॉ. वकील राय ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की एवं हालात का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान विषैले कीड़ो मकोड़ो का भय रहता है। इसको देखते हुए रामपुररुद्र 161 एवं सारंगपुर जानकी चौक के समीप स्थित सभी बिजली के खम्भों पर बल्ब लगाकर रोशनी की व्यवस्था कराई जा रही है ताकि बाढ़पीड़ितों को असुविधा न हो।
उन्होंने बताया कि बाढ़ से विस्थापित लोगो के लिए भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी। वही बीडीसी प्रतिनिधि रूपेश साह हलवाई एवं तरैया प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार विक्कू ने बताया कि बाढ़पीड़ितों की हरसंभव मदद की जाएगी।