सारण जिले के इसुआपुर बाजार पर मंगलवार की देर रात में महावीर झंडा मेला के दौरान सजे एक मंच के समीप करकटनुमा घर का एक छज्जा टूटकर गिर गया। इस हादसे में करीब 10 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सभी घायलों को इलाज के लिए इसुआपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही कई लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, इसुआपुर महावीर झंडा मेला में पुरसौली अखाड़ा के सामने बाबा लाल दास मठिया परिसर में बने मंच के समीप टीन का शेड अचानक टूट कर गिर गया। उससे वहां पर मौजूद 40 से 50 लोग घायल हो गए।
सभी घायल लोग का प्राथमिक उपचार इसुआपुर स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है। सभी खतरे से बाहर बताए जाते हैं। इस दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
घायलों का सही आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो सका है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट में इनकी संख्या अलग-अलग बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सभी घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है। घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है। जानकारी के मुताबिक, महावीरी जुलूस पर ऑर्केस्ट्रा के दौरान यह हादसा हुआ है।
इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि वहां काफी भीड़ जमा है। जो छज्जा गिरा है उसपर भी कई लोग खड़े थे। इसके अलावा छज्जे के नीचे भी लोग खड़े नजर आ रहे हैं।
वीडियो में नजर आ रहा है कि अचानक यह छज्जा नीचे आ गिरा और वहां चीख-पुकार मच गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, सारण जिले के छपरा में के इसुआपुर मेले में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था।
कई लोग छज्जे पर खड़े होकर मेले का आनंद ले रहे थे लेकिन अचानक छज्जा नीचे आ गिरा। बताया जा रहा है कि यह छज्जा करकटनुमा था और इसके गिरने से रंग में भंग पड़ गया। लोगों के भार से यह छज्जा गिरा था। आर्केस्टा के दौरान वहां चीख-पुकार मच गया। कई लोगों को चोट लगने की बात सामने आ रही है।
मेले की प्रशासनिक व्यवस्था को देखने के लिए स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के अलावा जिले से 20 मजिस्ट्रेट, 50 महिला पुलिस बल तथा 200 पुरुष बल मौजूद थे. मेले में एंबुलेंस और प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर की भी पहले से व्यवस्था की गयी थी. इसलिए हादसे के बाद तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया गया, जिसके कारण कई लोगों की जान बचायी जा सकी. बता दें कि कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भीमहावीर मेला झंडा जुलूस निकाला जा रहा था. इसमें भी कई आर्केस्ट्रा ग्रुप भाग ले रहे थे.
हादसे के वक्त बाधित थी बिजली
रात के अंधेरे में हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मेले को लेकर बिजली सेवा बाधित थी. विभागीय जेइ मनोज कुमार वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अखाड़े तथा मेले में प्रयुक्त कच्चे बांस के झंडे, मेटल के पाइप, सामान व अन्य हथियारों के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर टाउन फीडर की बिजली दिन के दो बजे से अगले दिन चार सितंबर के सात बजे सुबह तक बाधित रखी गयी है.
- मुजफ्फरपुर में बड़ा रेल हादसा, 4 डिब्बे बेपटरी, 16 ट्रेनों का रूट बदला
- शराब बेचने से मना करने पर मर्डर, चाकू से गोद कर मार डाला
- महिलाओं ने थाने में रखी शराब की बोतलें चुरा ली, पुलिस ने खदेड़ कर 2 को पकड़ा
- ईख के खेत में मिला लापता महिला का श&व, जांच में जुटी पुलिस
- शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, मामले में पुलिस ने किया 6आरोपी को गिरफ्तार