सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में शनिवार को विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल विपत्र में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए कैंप का किया जाएगा आयोजन।
इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत कंपनी के जेई भोला ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण हेतु प्रत्येक माह में प्रखंड स्तर पर कैंप का आयोजन करने का निर्देश प्राप्त है।
उन्होंने बताया कि कैंप में प्राप्त आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।