
सारण पानापुर।
आगामी 25 मई को होनेवाले पंचायत उपचुनाव में प्रखंड में पंच एवं वार्ड सदस्य के एक एक पद के लिए उपचुनाव होगा।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि सोमवार की शाम चार बजे तक किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नही लिया उन्होंने बताया कि बकवा ग्राम कचहरी 10 में पंच पद के लिए एकमात्र अभ्यर्थी सरस्वती देवी का नामांकन रद्द हो गया था जिस कारण यह पद रिक्त रह गया है।
इस प्रकार अब सतजोड़ा ग्राम कचहरी 11 में पंच पद के लिए मालती देवी एवं यशोदा देवी के बीच मुकाबला होगा वही बकवा पंचायत के वार्ड संख्या 12 में वार्ड सदस्य पद के लिए रीमा देवी , जनार्दन महतो एवं सुरेंद्र महतो के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा