
सारण :- पानापुर प्रखंड के महम्मदपुर गांव निवासी एवं किराना व्यवसायी मंटू कुमार गुप्ता के पुत्र आदर्श कुमार ने सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए एनटीए द्वारा आयोजित ऑल इंडिया एंट्रेंस परीक्षा पास कर प्रखंड के नाम रौशन किया है।
बतादे की गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थानांतर्गत दिघवा दुबौली स्थित राजहंस पब्लिक स्कूल का छात्र आदर्श कुमार का ऑल इंडिया रैंक 780 है।
आदर्श के दादा समाजसेवी सुरेश प्रसाद जनवितरण दुकानदार है जबकि मां अमृता देवी गृहिणी है।
आदर्श का सेलेक्शन उड़ीसा के सैनिक स्कूल भुबनेश्वर के लिए हुआ है। आदर्श की इस सफलता पर जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार कुशवाहा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पंडित, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, शिक्षक कुंदन कुमार, संतोष प्रसाद, रामज्ञास चौरसिया, शैलेश कुमार मुनमुन सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।