
सारण : जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एक गांव से अपने जीजा के साथ अपनी बहन के ससुराल जा रही युवती के साथ दो युवकों के द्वारा गाड़ी रोकवा कर छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया हैं।
बताया जाता हैं की युवती के जीजा ने जब इसका विरोध किया तो दोनों युवकों ने जीजा के साथ मारपीट करने लगे। पीड़ित युवती का आरोप है कि दोनों युवकों ने अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखा कर दिल्ली के सामूहिक दुष्कर्म कांड की तरह उसके साथ गंदा काम करने की धमकी दी।
इस मामले में युवती ने एकमा थाना पुलिस को लिखित शिकायत प्रतिवेदन दिया हैं दिए गए आवेदन में लिखा है कि इस घटना से इस कदर सदमे में हैं कि अब आत्महत्या करने का ख्याल आने लगा है। युवती की शिकायत पर दीपक पांडेय एवं विकास पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।