छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर गुरुवार को दाउदपुर थाना के समीप दो ट्रको के बीच हुई भीषण टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना में एक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया।
जिसका इलाज नजदीक के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जबकि दूसरा चालक अपना ट्रक लेकर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक यूपी के सलेमपुर से गेहूं लाद कर हाजीपुर जा रहा था। उसके आगे तेज गति से दूसरा ट्रक जा रहा था। इसी बीच दाउदपुर थाना के सामने ट्रक के आगे अचानक एक जानवर आ गया। जिसे बचाने के लिए चालक ने एकाएक ब्रेक लिया तो पीछे से जा रहा गेहूं लदा ट्रक जबतक कुछ समझ पाता तभी वह अगले ट्रक से जा टकराया।
दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक के अगले हिस्से का परखच्चे उड़ गए। थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक सलेमपुर यूपी का सुनील कुमार यादव जख्मी हुआ है जबकि क्षतिग्रस्त ट्रक सलेमपुर यूपी के हीं जितेंद्र मिश्रा की है।