ग्रामीणों की तत्परता से टल गया बडा हादसा
कब खुलेगी अधीकारीयो समेत जन प्रतिनिधीयो की आखे। विधालय जाने के क्रम में छात्र-छात्राओं से भरी नाव माही नदी में डूब गई। बच्चों की चिल्लाने की आवाज को सुनकर इकट्ठा हुए ग्रामीणों द्वारा सभी बच्चों बचा लिया गया।
सारण :- जिले के दिघवारा प्रखंड के कुरैया पंचायत के ग्राम विशुनपुर से बस्तीजलाल पंचायत के उन्नहचक बाजार एन.एच-19 के बीच माही नदी पर उच्चस्तरीय आर.सी.सी पुल निर्माण हेतु माननीय विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद ने माननीय मंत्री, अपर मुख्य सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग से मिलकर उक्त पुल निर्माण के लिए आग्रह करने के साथ-साथ बिहार विधानसभा में गैर-सरकारी संकल्प, निवेदन, याचिका आदि प्रश्नों के माध्यम से उक्त पुल के निर्माण हेतु सरकार से भी आग्रह किया है किंतु उक्त पुल निर्माण हेतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण कुरैया पंचायत के विशुनपुर, पुरुषोत्तमपुर, कुरैया, पगुराहाॅ ग्राम एवं बारहगावा क्षेत्र की एक बड़ी आबादी प्रखंड मुख्यालय, थाना,रेलवे स्टेशन, जिला मुख्यालय, हाट-बाजार,मुख्य बाजार उन्नहचक आदि स्थानों पर नाव के सहारे आना-जाना करते हैं। साथ ही छात्र-छात्राओं को भी नाव के सहारे ही विधालय आना-जाना पड़ता है।
जिससे दुर्घटनाएं होती रहती है।
शुक्रवार को सुबह विधालय जाने के क्रम में छात्र-छात्राओं से भरी नाव माही नदी में डूब गई। बच्चों की चिल्लाने की आवाज को सुनकर इकट्ठा हुए ग्रामीणों द्वारा सभी बच्चों बचा लिया गया। इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने कहा कि यहां वर्षों से पुल निर्माण की मांग की जा रही है किंतु सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग किया कि विशनपुर से उन्नहचक बाजार के बीच पुल का निर्माण कराया जाए।