![](https://i0.wp.com/chapratak.com/wp-content/uploads/2025/01/n6464398431736269298110d5207ef4caf9d5a276b316c8f66fd2e8bfdfc57e598254665dff6f70fabc84e1.jpg?fit=1024%2C768&ssl=1)
दिघवारा। छपरा-हाजीपुर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर सोनपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलचक गांव के समीप दो कारों की आपसी टक्कर में एक कार पर सवार पति-पत्नी व कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गये।
बाद में इलाज के क्रम में पति की मौत हो गई जबकि घायल पत्नी व चालक का इलाज चल रहा है। मृतक दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर शर्मा टोला निवासी व वरिष्ठ भाजपा नेता 52 वर्षीय विनय शर्मा बताये गये हैं। उनकी पत्नी चंदा देवी के अलावे गांव का ही एक कार चालक भी गंभीर रूप से घायल है। मिली जानकारी के अनुसार विनय मंगलवार को अपनी पत्नी चंदा देवी के साथ इलाज के लिए अपनी कार से पटना जा रहे थे । इसी बीच इस्माइलचक गांव के समीप उनकी कार की दूसरे अनियंत्रित कार से टक्कर हो गई। इस घटना में विनय गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सोनपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में उन्हें पटना के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। जैसे ही मौत की खबर मृतक के गांव पहुंची कि वैसे ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष व सोनपुर के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह,पूर्व मुखिया ओमप्रकाश सिंह,नरेंद्र सिंह पुटून,मनोज सोनी समेत भाजपा के कई नेताओं ने मृतक के घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। परिजन शव के घर पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। उनके दो पुत्र रंजन शर्मा व गुंजन शर्मा एवं बेटी नेहा शर्मा को भी पिता की मौत की खबर दी गई ।