तरैया, सारण।
प्रखंड के तरैया बाजार स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर से रविवार को एक बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। साथ ही बाइक चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तरैया थाना क्षेत्र के बगही निवासी शैलेंद्र राय अपनी स्प्लेंडर बाइक श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में लगाकर आसपास के किसी दुकान में सामान खरीदने गए। फिर जब वापस आए तो उनकी बाइक वहां नहीं थी। आसपास खोजने पर भी कोई पता नहीं चला। बाइक चोरी की खबर सुनते पूरे बाजार में हंगामा मच गया और घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। उसके बाद मंदिर परिसर के आसपास लगे दुकानों के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया तो चोरी करते हुए चोर का लाइव वीडियो सामने आया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति बाइक के पास आकर खड़ा होता है, फिर धीरे से हाथ बढ़ा कर एक ही झटके में लॉक को खोल देता है और बाइक पर बैठकर चलते बनता है। पीड़ित के शिकायत के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।