
सारण :- जनता बाजार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मीर गाछी के समीप बाइक लूटने का प्रयास कर रहे लुटेरों ने लौंवा कला गांव के युवक को गोली मार दी। घटना शुक्रवार की देर शाम की बताई जाती हैं। और बताया जाता है कि गोली युवक के पंजर में लगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्भीर रूप से घायल युवक बनियापुर के लौवां कला निवासी वकील राय का 30 वर्षीय पुत्र मंतोष राय है। जिसे आनन फानन में रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में भर्ती कराया गया। जहां युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉ. एपी गुप्ता ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक युवक राजमिस्त्री का काम करने के लिए महाराजगंज गया था। जहां से वह काम कर के घर लौट रहा था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि लौटने के दौरान सुनसान मिर्जापुर मीर गाछी के समीप दो की संख्या में सड़क पर खड़े लूटेरों ने युवक को रोकना चाहा। पर युवक ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए वहां पर रुकना उचित नहीं समझा। लूट में असफल होने पर लुटेरों ने युवक पर अन्धाधुन्ध फायरिंग कर दी। जिसमे युवक को दो गोली लगने की बात कही जा रही है। घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल छपरा से पटना रेफर कर दिया गया है।