
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गोपाल वाड़ी गांव में चकला ब्रह्म स्थान के समीप बाइक सवार ने पैदल जा रहें वृद्ध को टक्कर मार दी जिसमें दोनों घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान सेमरी गांव निवासी अवधेश सिंह का पुत्र 18 वर्षीय विवेक कुमार सिंह और पैदल वृद्ध डोईला गांव निवासी स्व जगरनाथ साह का पुत्र 68 वर्षीय पलटन साह के रूप में हुई।
घटना के संबंध में बाइक सवार ने बताया कि बाइक का ब्रेक गड़बड़ हो गया जिसमें सामने पैदल जा रहें वृद्ध को टक्कर लग गया जिसमें दोनों घायल हो गए। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया।