
सारण डेस्क:- इंटर की परीक्षा संपन्न होने के बाद गुरूवार 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है और 24 फरवरी तक चलेगी.इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तैयारी कर ली है.इंटर परीक्षा की तरह ही मैट्रिक परीक्षार्थी जूता मोजा पहनकर परीक्षा केन्द्र में जा सकतें हैं।
इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 16,48,894 स्टूडेंट्स शामिल होने वालें हैं,इसमें 8,06,705 छात्राएं और 8,42,189 छात्र शामिल हैं.इन परीक्षार्थियों के लिए राज्य में 1525 सेंटर बनाया गया है.
वहीं परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कादाचर मुक्त कराने के लिए बोर्ड ने कई तरह के इंतजाम किए हैं।सभी केन्द्रो पर सीसीटीवी का इंतजाम किया गया है.इसके साथ ही मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी की भी तैनाती की गई है.परीक्षा हॉल में कदाचार करते परीक्षार्थी के पकड़े जाने पर वीक्षक और केन्द्राधीक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गई है.परीक्षा को लेकर कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था की गई है।
रखें ख्याल
– केंद्र पर प्रवेश पत्र, कलम, पेंसिल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स लेकर ही जाएं
– जूता पहन कर जा सकते हैं
– मास्क लगाकर केंद्र पर जाएं
– केंद्र के अंदर मोबाइल, ब्लू-टूथ, पेजर, व्हाइटनर और इरेजर लेकर नहीं जाएं
– ओएमआर सीट पर व्हाइटनर और इरेजर का इस्तेमाल नहीं करें
– दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए राइटर की सुविधा
– दिव्यांग छात्रों को प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त दिया जाएगा