
सारण :- पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मठ तुर्की में रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले अखंड अष्टयाम को लेकर शनिवार की सुबह भब्य कलशयात्रा निकाल जलभरी की गई।
कलशयात्रा को लेकर मठ के प्रांगण में सुबह से ही महिला पुरूष भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमर पड़ी थी। संत लक्ष्मण दास जी महाराज के नेतृत्व में गाजे डाजे के साथ कलशयात्रा निकली कलशयात्रा मठ परिसर से तुर्की, महम्मदपुर, भोरहां, रामपुररूद्र, गांव का भ्रमण करते हुए कोंध गांव स्थित गंडक नदी के मथुराधाम घाट पहुंची जहां आचार्य ब्राम्हणों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी की गई।
इस दौरान जलभरी के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि रणविजय सिंह के द्वारा जलपान की ब्यवस्था की गई थी। इस ब्यवस्था के लिए श्रद्धालुओं एवं यज्ञ कमिटी के सदस्यो ने पूर्व जिला पार्षद का आभार प्रकट किया।
जलभरी के पश्चात कलशयात्रा पुनः मठ परिसर पहुंची जहां रविवार को सुबह में अखंड अष्टयाम शुरू होगा। इस मौके पर अणु सिंह, अभय सिंह, केदार सिंह, पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह, नरेंद्र प्रसाद, रामेश्वर सिंह, सुरेश सिंह सहित सैकडों की संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।