
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बलि बिसुनपुरा गांव का युवक बाइस कट्ठा गांव में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे घायलावस्था में राहगीरों के द्वारा उठाकर मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
जहां इलाज के दौरान घायल की पहचान बलि बिसुनपुरा गांव निवासी सुनील सिंह का पुत्र 22 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना में परिजनों ने बताया की बाइक मे तेल लेने बाइस कट्ठा गांव अवस्थित पेट्रोल पंप पर गया था वही से घर वापस आने के दौरान मलमलिया से आ रही अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार फरार हो गया। जहा बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गए।