मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शुक्रवार को एक जीजा-साली का हाई वोल्डेज ड्रामा देख सभी लोग दंग रह गए। साली अपने जीजा से शादी करने की जिद पर अड़ी थी।
बोलने लगी आपसे प्यार करती हूं। अपना लीजिए। काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहा। जीजा ने फोन कर अइपनी पत्नी को बुला लिया। पति-पत्नी और साली के बीच त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग देख सभी हैरत में थे। इसी बीच किसी ने पुलिस को भी फोन पर इसकी सूचना दे दी।
घटना को लेकर बताया गया कि युवक सीतामढ़ी का रहने वाला है। युवक ने बताया कि लड़की पड़ोस की साली लगती है। ससुराल आए थे। यहीं पर दोस्ती हो गई। शुक्रवार को बाहर जाने के लिए निकले तो पीछे-पीछे वह मुजफ्फरपुर जंक्शन तक पहुंच गई।
साली ने दीवार से टकराकर अपना सिर फोड़ा
वहां मौजूद यात्रियों ने बताया कि साली जीजा से शादी करने की जिद पर अड़ी थी। साली बार-बार कह रही थी मैं तुमसे प्यार करती हूं। मुझे अपना लो। वहीं, जीजा लगातार इनकार कर रहा था। हद तो तब हो गई जब युवती जंक्शन पर दीवार से टकराकर अपना सिर फोड़ने लगी। सिर फोड़ते हुए बोलने लगी कि सिंदूर डालो। यह देख जंक्शन पर शाम को काफी भीड़ लग गई।
बच्चे को लेकर स्टेशन पर पहुंच गई बहन
साली कुछ कर न लें इससे घबराए जीजा ने काल कर स्वजन को बुलाया। यात्रियों ने इसकी जानकारी आरपीएफ व जीआरपी को भी दी। युवक की पत्नी भी वहां पहुंच गई। उसके पास एक बच्चा भी है। हालांकि, पुलिस के आने के पहले ही सभी लोग वहां से निकल गए। यात्रियों ने जीआरपी को उस घटना की जानकारी दी। जीआरपी थानाध्यक्ष का कहना है कि सूचना मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले सभी जंक्शन से बाहर निकल गए।