
रिपोर्ट शम्भू यादव
गोपालगंज : साईं जीविका महिला ग्राम संगठन फैजुल्लाहपुर के सभी दीदी को कालाजार उन्मूलन के लिए किया गया जागरूक इसमें ग्राम संगठन के सदस्यों को कालाजार से बचाव और उपचार के बारे में जीविका के बीके (लेखापाल ) मिथिलेश कुमार शर्मा पंकज कुमार बृजेश कुमार बसंत कुमार संदीप कुमार पंडित सुबोध कुमार के द्वारा विस्तार से बताया गया

बुखार संक्रमित मधुमक्खी के काटने से यह बीमारी होता है 2 सप्ताह से अधिक दिनों तक बुखार रहना कई प्रकार के दवा खाने के वजूद सही ठीक नहीं होना भूख कम लगना खून की कमी होना कमजोरी होना पेट का आकार बढ़ जाना लिवर में सूजन होना आदि कालाजार के लक्षण हैं इसका जांच सरकारी अस्पताल में मुफ्त में किया जाता है पॉजिटिव होने पर इलाज के साथ-साथ मुफ्त में दवा भी दिया जाता है
मरीजों को सरकारी अस्पताल में इलाज कराने पर सरकार के द्वारा श्रम क्षतिपूर्ति के रूप में 7100 रूपया राशि दी जाती है इस कार्यक्रम में उपस्थित जीविका सीसी असरूद्दीन अंसारी रवीश कुमार सिंह और सीएम मीना देवी साईं जीविका महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष किरण देवी सचिव निर्मला देवी और कोषाध्यक्ष नीतू देवी तथा अन्य महिलाएं उपस्थित थी