
छपरा: न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मो. सुल्तान हुसैन इदरीसी के द्वारा मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियो को सदर बीडीओ द्वारा नियम विरुद्ध जाकर गरीब लोगो का राशन कार्ड का आवेदन अस्वीकार करने का विरोध किया था जिसके पश्चात अनुमंडलीय शिकायत निवारण छपरा में इसकी सुनवाई हाई लगातार सुनवाई के पश्चात 22 आवेदनों को सदर बीडीओ द्वारा स्वीकृति प्रदान कर अनुमंडली पदाधिकारी के यहा भेजा गया जंहा राशन कार्ड बन कर तैयार हुए और आज अनुमंडलीय शिकायत निवारण पदाधिकारी सह प्रभारी जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी इमरान आलम द्वारा परिवादी मो सुल्तान हुसैन इदरीसी के उपस्थिति में सभी लोगो को राशन कार्ड उपलब्ध करवाया गया

राशन कार्ड पाने के बाद सभी के चेहरे खुशी से खिल गए और सभी ने परिवादी मो सुल्तान हुसैन ईदरिसी को दुवाओं से नवाजा. परिवादी मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने कहा की कई बार इसकी लडाई लड़ी गई और लोगो को इसका लाभ निरंतर दिलाया जाता रहा है आगे भी कोशिश है की गरीब लोगों के साथ न्याय हो इसकी लडाई जंहा तक हो लड़ने के लिए तैयार हूँ